फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 29 -- फर्रुखाबाद। ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में चल रहे फर्रुखाबाद क्रिकेट लीग (एफसीएल) में रायल क्लब फर्रुखाबाद ने जय हिंद क्लब को नौ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मैन आफ द मैच रोहित कुमार को चुना गया। सोमवार को सेमीफाइनल मैच में जय हिंद क्लब के कप्तान फज्जी खां ने टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी। जय हिंद क्लब की पूरी टीम 24 ओवर में 151 रन बनाकर आलआउट हो गई। अंशुल पाठक ने 47, शैलू ने 28, फज्जी खान ने 23 व मुरली शुक्ला ने 16 रनों की पारी खेली। रायल क्लब के गेंदबाज रोहित कुमार ने तीन, अफरोज व श्याम ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायल क्लब फर्रुखाबाद ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रभात पाल ने 72, ब्रजेश कुमार ने 46 व प्रभात कुमार ने 19 रन बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...