रायबरेली, जनवरी 1 -- डीह,संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में आयोजित की गई दंगल प्रतियोगिता में अलग-अलग जनपदों से महिला पहलवान भी पहुंची। महिला पहलवानों ने दमखम दिखाया तो वहीं जम्मू कश्मीर के पहलवान दंगल केसरी बने। वहीं दंगल का आनंद लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थिति रहे। क्षेत्र के सिरसी गांव में गुरूवार को आयोजित किए गए दंगल के मुख्य अतिथि सलोन विधायक अशोक कुमार और पूर्व ब्लॉक प्रमुख आजाद सिंह रहे। मेला कमेटी की ओर से मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसमें जम्मू-कश्मीर से आए पहलवान राकेश व शनी लखनऊ के बीच कुश्ती हुई। इसके बाद रुची सिंह टेकारी दादू व सुधा सिंह डीह के बीच भी जवाबी मुकाबला हुआ। वहीं जगतपुर झबरा के पहलवान सूरज सिंह व मथुरा विवेक सिंह के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें छब्बरा के सूर...