रायबरेली, जनवरी 1 -- शिवगढ़,संवाददाता। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित 69 वीं ऐतिहासिक श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसके मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बेड़ारू के प्रबंधक पुष्कर पांडेय और सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रेम शरण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आयोजित की गई प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच इंडिपेंडेंट क्लब बनारस और हरदोई के बीच हुआ। इसमें बनारस 3.0 से विजई रही। प्री क्वार्टर फाइनल मैच मन्ना इलेवन गोंडा व रायबरेली के बीच खेला गया। जिसमें गोण्डा ने रायबरेली को 5-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इसमें रेफरी की भूमिका कवि यादव लखनऊ, रफीक अहमद वाराणसी ने निभाई। इस मौके पर कमेटी के प्रबंधक कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, राजकुमार गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, लक्ष्मी नरायण, भ...