रायपुर, सितम्बर 14 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजन के आमंत्रण को लेकर बवाल मचा हुआ है। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है तो हिन्दूवादी संगठनों में भारी आक्रोश है। इधर दबाव बढ़ता देख पुलिस ने इस पार्टी के आयोजक समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में तेलीबांधा थाने में आईटी एक्ट, अश्लीलता फैलाने सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर ली गई है। वहीं इस इवेंट में जिन व्यक्तियों ने अपने बैंक खातों से रकम ट्रांसफर कर अपनी इंट्री करायी है, पुलिस ऐसे व्यक्तियों की भी जांच कर रही है। 21 सितंबर को होने वाले आयोजन के पोस्टर अभी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार न्यूड पार्टी के आयोजक संतोष जेवानी और अजय महापात्रा को गिरफ्तार कर​ लिया गया है। यह न्यूड पार्टी एसए...