संभल, जनवरी 10 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में शुक्रवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक जंगली सूअर आबादी में घुस आया। सूअर के गांव में दिखाई देने से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग दहशत में आ गए। जानकारी के अनुसार जंगली सूअर सीधे रायपुर गांव निवासी रजनीश के घर में घुस गया। घर के अंदर अचानक सूअर को देखकर परिजनों ने शोर मचाया, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए और लाठी-डंडों की मदद से सूअर को घेर लिया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शोर-शराबा करते हुए जंगली सूअर को घर से बाहर निकाला और गांव की सीमा से बाहर जंगल की ओर खदेड़ दिया। इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना के बाद कुछ देर तक पूरे मोहल्ले में भय का माहौल बना रहा। ग्रामीणों...