गुमला, जनवरी 25 -- रायडीह। प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। नवागढ़ पतराटोली,जागृति संघ बाजारडांर, डुमरटोली, शंखमोड़ और मांझाटोली में भव्य विसर्जन जुलूस निकाले गए। विभिन्न पूजा समितियों के जुलूस नेशनल हाईवे-43, प्रखंड मुख्यालय, शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह चौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह सहित प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे।इसके बाद शिव मंदिर स्थित गंझु तालाब में विधिवत मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मौके पर राजेंद्र प्रसाद साहू, श्याम सिंह, आनंद कुमार साहू, विनय साहू, मनोज कुमार, प्रवीण सिंह, दुर्गा सिंह, रमेश साहू, राहुल साहू, नागेश्वर सिंह, गौरी साहू, पवन साहू, विकास साहू, भागवत साहू, रोहन साहू, ...