गुमला, सितम्बर 9 -- रायडीह। रायडीह के नवागढ़ पंचायत भवन में आदि कर्मयोगी विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। शिविर में पंचायत जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका-सहिया और ग्रामीण शामिल हुए।बतौर ट्रेनर एएनएम ग्लोरिया तिर्की ने प्रतिभागियों को आदि कर्मयोग अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं के प्रभावी संचालन, पारदर्शिता, जिम्मेदारी और आमजनों की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया।जानकारी दी गई कि प्रखंड के सभी पंचायतों में ऐसे शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।मौके पर मुखिया किरण बिलुंग, उप मुखिया तस्लीम खान, कुलदीप नगेसिया, चंद्रमुनी देवी, प्रसंता खलखो सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...