चक्रधरपुर, अक्टूबर 10 -- चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केन्द्रीय संयुक्त महासचिव सह चक्रधरपुर रेल मंडल संयोजक जहांगीर हक ने ओडिशा के रायगड़ा में स्थानीय सांसद सप्ता गिरी उल्लाका एवं रायगाड़ा विधायक अपाला स्वामी कडराका से मुलाकात की और नवसृजन होने वाले रायगाड़ा डिविजन में रेल कर्मियों के हितों को लेकर चर्चा की। जहांगीर हक ने बताया कि ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा जल्द ही संबलपुर, खुर्दा, विशाखापट्नम और भवानी पटना के बाद अब रायगड़ा को नया रेल डिविजन सृजन करने की प्रक्रिया की रही है। हालही में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी रायगड़ा का दौरा कर इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दे चुके है। उन्होंने कहा नया डिविजन सृजन होने से इस क्षेत्र के रेल कर्मियों की मौलिक सुविधाओं और अधिकार किस प्रकार सुरक्षित रहेंगे, इसी मुद्दें को लेकर उ...