सिद्धार्थ, दिसम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। राम हर घर में, राम हर मन में के संकल्प को साकार करने की दिशा में प्रभुराम सनातन धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट की ओर से संचालित सिद्धार्थनगर धर्मार्थ सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को महंत अवैद्यनाथ सभागार में सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु व रामभक्त शामिल हुए। कार्यक्रम में विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने कहा कि जनपद में धर्म के प्रति आस्था रखने वालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन संगठित रूप से धर्मकार्य का जो संकल्प ट्रस्ट ने लिया है, वह सराहनीय और अनुकरणीय है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस पुनीत कार्य में वे सदैव सहयोग करेंगे और आमंत्रण मिलने पर सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक एवं सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखंड प्...