भागलपुर, दिसम्बर 22 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अंग जनपदीय लोक कला संवेदक मंच ने रविवार को मोहनपुर में देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया। अध्यक्षता मंच के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की। सर्वप्रथम शोकसभा में उपस्थित सदस्यों, चित्रकारों ने स्वर्गीय राम सुतार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान मूर्तिकार सह चित्रकार संतोष ठाकुर ने कहा कि राम सुतार जी का मूर्तिकारी के क्षेत्र में 78 साल का सफर प्रेरक रहा। 22 वर्ष की उम्र में उन्होंने मूर्तिकारी की दुनिया में कदम रखा। राम सुतार जी एक जीवंत शिल्पकार थे। साहित्यकार रंजन कुमार राय ने कहा कि राम सुतार जी की मूर्तियों में जीवंतता दिखती है। उन्होंने देश के सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी को भी रूप...