हमीरपुर, जनवरी 13 -- हमीरपुर, संवाददाता। पौथिया गांव की सब्जी मंडी मैदान में तीन दिवसीय रामलीला के पहले दिन ग्राम प्रधान वंदना सचान, प्रधान प्रतिनिधि आशीष सचान ने रामायण एवं राम-लक्ष्मण की आरती के बाद लीला का शुभारंभ हुआ। रामलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ लगी रही। पहले दिन कलाकारों ने राम वनगमन की लीला का मंचन किया। कलाकारों के जीवंत अभिनय से दर्शक पंडाल में जमे बैठे रहे। बीच-बीच में हास्य कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करते रहे। संगीत भजन एवं नृत्य में छतरपुर से आई पलक ने धूम मचाकर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। रामलीला में राम की भूमिका सत्यम द्विवेदी कन्नौज, लक्ष्मण राहुल तिवारी कानपुर, दशरथ की भूमिका अशोक पांडेय कानपुर, कौमिक कलाकार छुट्टन पांडेय कानपुर, व्यास की भूमिका सौरभ तिवारी कानपुर ने निभाई। इस मौके पर संजय दीक्ष...