अयोध्या, अगस्त 27 -- बीकापुर, संवाददाता। आदर्श रामलीला समिति उमरनी पिपरी की बैठक मंगलवार को उमरनी पिपरी चौराहे पर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक के दौरान पुरानी रामलीला समिति को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी संरक्षक पद पर दिनेश वर्मा, डॉ भरत लाल, पवन पाण्डेय, गोविंद कुमार प्रबंधक पद के लिए रामबहोर यादव, अशोक वर्मा अध्यक्ष पद पर शत्रुघ्न वर्मा, संचालक पद पर विश्राम वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर अजय विश्वकर्मा, दिलीप कुमार वर्मा, धर्मचंद प्रजापति, ओमप्रकाश वर्मा, डायरेक्टर पद पर जितेंद्र वर्मा, मोहम्मद जहीर, महासचिव पद के लिए बासुदेव वर्मा, रंजीत प्रजापति, मिथुन, अनिल शर्मा मंत्री पद के लिए प्रदीप वर्मा एवं सूरज का चयन किया गया। प्रचार मंत्री के लिए मेहंदी हसन और मनजीत का चयन हुआ। सीन डायरेक्शन, वेशभूषा औ...