कौशाम्बी, दिसम्बर 31 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम अंतर्गत फरीदगंज में बुधवार को अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम लला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा भक्तों द्वारा निकाली गई। यह यात्रा श्रद्धा, आस्था और उल्लास से ओत-प्रोत रही। इस मौके पर पूरा क्षेत्र राममय वातावरण में डूबा नजर आया। शोभायात्रा का शुभारंभ राम भक्तों ने हाथों में ध्वज लेकर फरीदगंज से किया। यात्रा के दौरान जय श्रीराम, राम लला हम आए हैं और हर-हर महादेव जैसे गगनभेदी जयकारों से फरीदगंज, शादीपुर और दारानगर की गलियां गूंज उठीं। शोभा यात्रा में श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज और भक्ति गीतों के साथ प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी अटूट आस्था प्रकट करते दिखाई दिए। शोभायात्रा का जगह-जगह नमन कर स्वाग...