झांसी, दिसम्बर 31 -- राम-राम तो किसी आखिरी शाम ढलते सूरज को किया सलाम रात गहरी होते ही जश्न-ए-न्यू इयर में डूबी रानी की नगरी हुए रंगारंग कार्यक्रम, गूंजे बधाई संदेश, अलर्ट रही पुलिस रात जबां होते ही गूंज उठा हैप्पी न्यू ईयर, सोशल मीडिया पर संदेश हुए आदान-प्रदान फोटो नंबर 1 मालिनों का चौराहा पर लाल गुलाब, बुके, फूल-मालाएं नए साल के लिए सजी हुई। फोटो नंबर 2 नया साल सेलीब्रेट करने पर सीपरी बाजार में सजे केक। फोटो नंबर 3 गिफ्ट की दुकानों पर सामान की खरीदारी करते लोग। फोटो नंबर 4 ग्रीटिंग्स की दुकान पर खरीदारी करते युवती। झांसी, संवाददाता ..वक्त 5.36, ..सूरज अस्तचलगामी की बेला, ..राम-राम, सलाम करता कोई हवा में हाथ हिलाता और साल 2025 की आखिरी शाम। आहिस्ता-आहिस्ता वह घड़ी आ ही गई। जिसका बुंदेलों का इंतजार था। घरों की दीवार वह कलेंडर भी उतर गया। ज...