श्रावस्ती, अक्टूबर 4 -- इकौना कटरा,संवाददाता। राम लीला में शुक्रवार की राम राज्याभिषेक का मंचन किया गया। राम के राज्याभिषेक होते ही चारो ओर जयश्री राम के जयघोष होने लगे। लोगों ने राम दरबार की आरती उतारी। इकौना में शुक्रवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार खरे के आवास पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के दरबार की आरती उतारी गई। भगवान श्री राम के अयोध्या पहुंचने पर पूरा परिवार एक दूसरे के गले मिलकर पैर पखारने लगे । इस दौरान पूर्व प्रमुख दिनेश कुमार खरे ने महर्षि विश्वामित्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र, लक्ष्मण,माता सीता, भरत एवं शत्रुघ्नन को माला पहनाकर उनकी आरती उतारी। श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय, राधेश्याम कसौंधन ,धर्मपाल सोनी, नरेश कुमार खोसला, अमित कुमार खोसला ,राजीवनंदन गुप्ता ने आरती उतार कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस ...