लातेहार, जनवरी 23 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। अयोध्या में श्री राम मंदिर स्थापना के दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को बाजार स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में महाप्रसाद का वितरण किया गया। इससे पहले पंचमुखी मंदिर में विधि विधान से भगवान शंकर ,पार्वती, बजरंगबली और देवी मां की पूजा की गई। महाप्रसाद का भोग उन्हें लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओ के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं में उत्सुकता देखी गई। मंदिर के पुजारी राकेश मिश्रा ने महाप्रसाद वितरण का शुभारंभ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...