मुंगेर, जनवरी 23 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। अयोध्या में भगवान राम की स्थापना की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को रामनगर स्थित राम मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 11 हजार दीपों से भव्य महाआरती की गई तथा भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन संतोष सिंह उर्फ तीतू सिंह और प्रसून कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। महाआरती के दौरान मंदिर परिसर भक्तिरस से सराबोर रहा। मौके पर डॉ. पंकज, कैलाश कुमार उर्फ काली, अनिल कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भगवान राम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...