अयोध्या, जून 6 -- अयोध्या में बने राम मंदिर का निर्माण जारी है। इसी साल दिसंबर तक इसका निर्माण पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। राम मंदिर निर्माण में कई तरह के पत्थर और धातुओं का इस्तेमाल किया गया है। मंदिर निर्माण में कितना सोना इस्तेमाल किया गया है? इसको लेकर राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने चौंकाने वाले आंकड़े बताए हैं। उन्होंने कहा, राम मंदिर के निर्माण में 45 किलोग्राम खरा सोने का इस्तेमाल किया गया, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपए है। मंदिर में कुल 45 किलोग्राम खरा (24 कैरेट) सोने का इस्तेमाल किया गया है। बृहस्पतिवार को राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर भगवान राम, देवी सीता और भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न तथा राम भक्त हनुमान से सजे राम दरबार की पूरे विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। मिश्रा ने बताया कि मंदिर ...