कमलाकान्त सुन्दरम, नवम्बर 1 -- अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह के लिए आमंत्रण पत्र का वितरण शुरू कर दिया गया है। इसके साथ सभी अतिथियों से सुरक्षा मानकों के पालन की अपेक्षा की गयी है। इन सुरक्षा मानकों के अनुपालन के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा गाइड लाइन भी जारी की गयी है। इस गाइड लाइन के अनुसार सभी आमंत्रित अतिथियों को अपने साथ आमंत्रण पत्र के साथ आधार कार्ड लेकर आना होगा। इतना ही नहीं प्रत्येक निमंत्रण पत्र के लिए एक गुप्त कोड आवंटित किया गया है। इस कोड को सम्बन्धित अतिथि को प्रवेश द्वार पर जांच वाले सुरक्षा अधिकारी को बताना होगा। ध्वजारोहण समारोह के लिए भी उसी तरह के सुरक्षा मानक निर्धारित किए गए हैं जिस तरह से रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के समय तय किया गया था। इस समारोह में इस बार देश भर की हस्तियों के बजाय...