बुलंदशहर, जनवरी 22 -- जहांगीराबाद में गुरुवार को अयोध्या में राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर भक्तों ने संगीतमय प्रभात फेरी निकाली। विधायक संजय शर्मा प्रभात फेरी में शामिल हुए। धर्म ध्वजों और 'जय श्री राम' के नारों से पूरा जहांगीराबाद गूंज उठा। प्रभात फेरी का शुभारंभ लाल कुआं स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर से पंडित हरिकिशन शास्त्री और विधायक संजय शर्मा ने विधिवत पूजन के साथ किया। प्रभात फेरी मौहल्ला प्रभूदयाल, पाठक, रामागंज, अनूपशहर स्टैंड, पुख्ता बाजार, टाउन स्कूल चौराहा, छत्तरी वाला कुआं, सब्जी मंडी चौराहा और घास मंडी से होते हुए वापस लाल कुआं मंदिर पर आकर संपन्न हुई। यह प्रभात फेरी ठाकुर राधा रमन फेरी द्वारा आयोजित की गई थी। इस प्रभात फेरी में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। रसिक सुमित गोयल, विक्की गोयल, शिवम...