मुंगेर, दिसम्बर 29 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि जमालपुर की जुबलीवेल चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आगामी 31 दिसंबर को राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनायी जाएगी। इस बावत हनुमान मंदिर के पुजारी बबलू पंडित ने बताया कि संकट मोचन हनुमान मंदिर में राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ मनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। वर्षगांठ की सुबह 9 बजे से पूजा अर्चना शुरू होगी, इसके बाद सुबह 11 बजे से सुंदरकांड का पाठ, दोपहर 2 बजे से भजन कीर्तन और शाम 5 बजे प्रसाद वितरण तथा शाम 7 बजे दीपोत्सव एवं आरती कार्यक्रम आयेाजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...