अयोध्या, दिसम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ (प्रतिष्ठा द्वादशी) उत्सव की शुरुवात धार्मिक कार्यक्रमों से हो चुकी है। मुख्य आयोजन 31 तारीख को है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू सहित कई अन्य अति विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर रेड और यलो जोन में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। सभी धार्मिक आयोजन राम जन्मभूमि परिसर में होने हैं इसलिए सुरक्षा और दर्शन दोनों की व्यवस्था को सुलभ कराने का खाका खींचा गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी चंपत राय और डॉ अनिल मिश्रा सहित परिसर के एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने शनिवार को परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। कमी दिखने पर कुछ दिशा- निर्देश भी जारी किए गए हैं। सुरक्...