प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 23 -- राम मंदिर निर्माण एवं रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तृतीय पर पट्टी नगर में धार्मिक आयोजन हुआ। पट्टी नगर पंचायत के सिविल लाइंस रोड स्थित पीएनबी शुभम जायसवाल के तत्वावधान में गुरुवार की शाम श्रीराम चरित मानस के सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुए मानस पाठ के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मानस पाठ के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। नगर के कई नागरिक, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ आयोजन को सफल बनाया। वक्ताओं ने कहा कि राम मंदिर केवल आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति और एकता का प्रतीक है। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

हिं...