रीवा, दिसम्बर 15 -- राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी संत और पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का सोमवार सुबह रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निधन हो गया। वे 75 साल के थे, रविवार को स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से एयरलिफ्ट कर भोपाल शिफ्ट करना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उन्हें शिफ्ट नहीं किया जा सका और उनका देहांत हो गया। वो राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार थे और इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने प्रमुखता से आवाज उठाई थी। मल्टी ऑर्गन फेल होने के कारण पूर्व सांसद डॉक्टर रामविलास वेदांती महाराज का निधन हुआ है। उपचार के दौरान सूबे के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी डॉ वेदांती का हाल जानने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे थे। वेदांती महराज को एयर लिफ्ट कराकर एम्स भोपाल भेजने...