बागेश्वर, अक्टूबर 11 -- कत्यूर रामलीला कमेटी टीटबाजार के तत्वाधान में चतुर्थ दिवस की रामलीला में राम बरात का दृश्य रोचक रहा और सीता की विदाई के दृश्य ने दर्शकों को भावुक कर दिया। चतुर्थ दिवस की लीला में राम बरात, सीता की विदाई, कैकेई-मंथरा संवाद, दशरथ-कैकेई संवाद, राम-सीता संवाद, राम-लक्ष्मण संवाद, सुमित्रा-लक्ष्मण संवाद के दृश्यों का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। राम की भूमिका योगेश, सीता की मानक, लक्ष्मण की शिवम, दशरथ की नीरज पंत, कैकेई की उमा भयेड़ा, सुमित्रा की भूमिका इंदु फर्स्वाण, कौशल्या की नीमा गोस्वामी, जनक की विपिन जोशी, मंथरा की गौरीशंकर और सुनयना की दीपा बिष्ट ने निभाई। रामलीला मंचन के दौरान पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, अध्यक्ष भुवन पाठक, प्रवक्ता नंदन अल्मिया, निदेशक नीरज पंत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...