अलीगढ़, सितम्बर 23 -- राम बरात मामले में समाजसेवियों ने कराया दोनों पक्षों में समझौता राम बरात के दौरान एक झांकी को रुकवाने को लेकर हुआ था दोनों पक्षों में झगड़ा पिसावा, संवाददाता। कस्बा में राम बारात के दौरान एक झांकी को रुकवाने को लेकर हुए झगड़े में रविवार की रात काफी जद्दोजहद व हंगामे के बीच दोनों पक्षों में फैसला हो गया है। रविवार की रात करीब नौ बजे कुछ समाजसेवियों के आह्वान पर कस्बा के काफी लोग थाने पर एकत्रित हुए, दोनों पक्षों को भी बुला लिया गया। सीओ खैर वरुण कुमार भी थाने पहुंच गए, दोनों पक्षों ने लिखित में पुलिस को समझौता पत्र दिया गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे से गिले शिकवे दूर करने की बात कहते हुए आने वाले समय में झगड़ा ना करने का पुलिस को आश्वासन दिया और पुलिस को राम बारात मामले में फैसला कर लेने की बात बताई गई, तो पुलिस ने दो...