नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- अपने अंदर के रावण को स्वीकार करना इतना मुश्किल क्यों होता है? गौर से देखिए, तो रावण में ऐसा क्या है, जो आप में नहीं है। रावण धन के पीछे पागल है। उसे अपने साम्राज्य का विस्तार करने का जुनून है, रावण स्त्रियों के प्रति आसक्त है। अगर वह किसी स्त्री की ओर आकर्षित है, तो उसके लिए यह बिल्कुल अप्रासंगिक है कि उस स्त्री का अपना जीवन हो और वह अपने पति के साथ रहे। अगर रावण आकर्षित है, तो उसे उसके महल में रहना होगा। ...राम की अन्य स्त्रियों में कोई रुचि नहीं है; सीता में उनके लिए सारा संसार समाया हुआ है। राम की चेतना का यही स्वभाव है। जो तुम्हारे पास है, वही सब कुछ है; जो तुम्हारे पास है, वही संपूर्ण है। तुम गहन संतोष में हो। जो तुम्हारे पास नहीं है, उसकी कोई मांग नहीं। वास्तव में, जो तुम्हारे पास है, उससे अधिक तुम देखते ही न...