फरीदाबाद, सितम्बर 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में विभिन्न मंचों पर चल रही रामलीला को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ बढ़ने लगी है। लोगों रामलीला के प्रति रुचि बढ़ रही है। खास युवा अधिक संख्या में रामलीला मंचन देखने को पहुंच रहे हैं। विजय रामलीला कमेटी के मंच पर शनिवार रात राम जन्म और ताड़का वध का मंचन किया गया। वहीं श्री अजरौंदा रामलीला मंडल के मंच पर कलाकारों ने श्रवण कुमार की मृत्यु और राजा दशरथ को श्राप के दृश्य का अद्भुत मंचन किया। एनआईटी एक मार्केट स्थित विजय रामलीला कमेटी में शनिवार देर रात तक रामलीला का चला। पहले दृश्य में श्री हरि विष्णु माता कौशल्या के स्वप्न में आते हैं और उन्हें विराट रूप में दर्शन देकर उनके गर्भ में स्थान मांगते दिखाई पड़े। कमेटी द्वारा तैयार किया भव्य विराट रूप का आकर्षण देखते बनता था। संपूर्ण ...