जयपुर, दिसम्बर 15 -- मोदी सरकार ने MGNREGA (महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी एक्ट) का नाम बदलकर विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (VB-G RAM G) कर दिया है। राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने इसे महात्मा गांधी का अपमान बताते हुए राम नाम की आड़ में गांधी को दरकिनार करने की साजिश बताया है।सरकार नया नाम थोपना चाहती है अशोक गहलोत ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- "मनरेगा का नाम बदलने की केंद्र सरकार की कवायद महात्मा गांधी के प्रति उनकी ओछी मानसिकता और असम्मान का प्रमाण है। सरकार पहले 'पूज्य बापू' के नाम का शिगूफा छोड़ती है और फजीहत होने पर अब 'विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (VB-G RAM G)' जैसा नाम थोपना चाहती है। बार-बार नाम बदलने की यह बेचैनी सरकार के अपराधबोध (Guilt) को दर्शाती है।...