अयोध्या, जनवरी 21 -- कुमारगंज,संवाददाता। एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कुमारगंज, अयोध्या में रामदाना की सूखा-रोधी और गर्मी-रोधी किस्मों के विकास पर शोध कार्य जारी है। क्षमतावान फसल बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परियोजना के तहत विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक रामदाना की 180 ब्रिडिंग लाइन तैयार की जा रही हैं। फिलहाल शोध में जोधपुर (राजस्थान) की आरएमए- सात गुजरात की जीए -सिक्स और बेंगलुरु की सुवर्णा जैसी तीन प्रमुख प्रजातियों के प्रजनन द्रव्य का उपयोग किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के डॉ. विक्रम ने बताया कि यह कार्य भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो के सहयोग से किया जा रहा है। डॉ विक्रम के अनुसार, विश्वविद्यालय में रामदाना की कुल 180 ब्रिड उपलब्ध हैं। शोध के लिए तीन प्रकार की रामदाना फसलें लगाई गई हैं एक बैंगनी रंग की और दोनों हरे प...