प्रयागराज, जनवरी 24 -- एनसीजेडसीसी में आयोजित शिल्प मेले में शनिवार को कलाकारों ने नृत्य नाटिका गंगा अवतरण की भावपूर्ण प्रस्तुति की। भगवान शिव की भूमिका में संघमित्रा, भागीरथी की भूमिका में श्रेया और ब्रह्माजी की भूमिका में श्रद्धा ने ब्रह्मा ने सशक्त अभिनय से मंच पर कथानक को जीवंत किया। मनीषा निरखी ने राम तेरी गंगा मैली हो गई... प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजनारायण ने निर्गुण गायन की प्रस्तुति दी। राधेश्याम, जगत बहादुर, अरुण कुमार मौर्या, विजय शंकर, बसंत लाल यादव ने रामानंद ने बिरहा प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। संचालन रुचि दुबे ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...