नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- आदित्य धर की फिल्म धुरंधर इन दिनों छाई हुई है। फिल्म चौथे वीक भी अपना कमाल दिखा रही है और जल्द ही मूवी 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। इन सबके बीच डायरेक्टर गोपाल वर्मा ने कई बड़े सेलेब्स के फिल्म की तारीफ करने पर चुप्पी रखने पर अपना रिएक्शन दिया है।क्या बोले राम गोपाल वर्मा राम गोपाल ने इस पर अपनी बात रखी है। उन्होंने लिखा, जब भी धुरंधर जैसी सुपरहिट फिल्म आती है तो इंडस्ट्री के लोग उन्हें विश करने से झिझकते हैं क्योंकि वे उनसे डरते हैं क्योंकि वह उनके स्टैंडर्ड से मैच करने की क्षमता नहीं रखते हैं। वे इसे एक बुरे सपने की तरह समझते हैं जो जब वह उठेंगे तो खत्म हो जाएगा।बाकी लोगों पर राम ने कसा तंज राम ने आगे लिखा, 'ये उन सो कॉल्ड पैन इंडिया बड़ी फिल्मों के लिए भी सच का सामना है जो इस समय प्रोडक्शन के कई स...