बहराइच, सितम्बर 26 -- बहराइच, संवाददाता । श्री मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम लीला कमेटी द्वारा शहर के बशीरगंज स्थित राम लीला मैदान पर वृंदावन के कलाकारों द्वारा 120 वीं राम लीला का मंचन जारी है। शुक्रवार के मंचन में लक्ष्मण परशुराम संवाद,राजा दशरथ महारानी कैकेयी संवाद,राम वनगमन लीला,केवट संवाद तक की लीला को दिखाया गया। मंचन में चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ ने चारों पुत्रों के विवाह के पश्चात राम के राज्याभिषेक की घोषणा कर दी।मंथरा के भड़काने पर कैकई ने भरत को राज दिलाने एवं राम को 14 वर्ष का वनवास का वचन राजा दशरथ से मांग लिया।इसके बाद राम,सीता व लक्ष्मण के वन गमन के लिए रवाना होने पर अयोध्यावासियों की आंखे नम हो गईं।रामलीला में वृंदावन के कलाकारों ने राम वनगमन की लीला का मंचन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। राम को वन जाते देखकर दशरथ के साथ म...