अल्मोड़ा, सितम्बर 7 -- रानीखेत। मां नंदा सुनंदा महोत्सव के तहत आयोजित स्व. डीसी पांडे स्मृति कैरम प्रतियोगिता में डबल्स का खिताब राम सिंह और ललित बिष्ट की जोड़ी ने जीत लिया। उन्होंने रविंद्र कुमार और दीपक अग्रवाल की जोड़ी को हराया। एकल मुकाबले में विनय मसीह ने रविंद्र कुमार को हराया। पियूष साह बेस्ट प्लेयर चुने गए। निर्णायक ललित बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद, दीपक रावत, मनीष बोरा, प्रशांत और राम सिंह थे। यहां संयोजक हरीश साह, अगस्त लाल साह, उमेश भट्ट, नेहा माहरा और हरीश मनराल ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...