खगडि़या, सितम्बर 4 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के रामुनिया गांव में मंगलवार की देर रात घर में आग लगने से एक बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान रामुनिया गांव के रहने वाले डोमन सदा के रूप में की गई है। वहीं परिजनों ने बताया कि घर में दीए से आग लग गई। घटना के समय बुजुर्ग घर में सोया हुआ था। जिससे बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई। सूचना पर गंगौर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार को खगड़िया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...