पलामू, जून 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अभ्यास वर्ग में पलामू विभाग संयोजक रामाशंकर पासवान को बनाया गया। विभाग छात्रा प्रमुख गीतांजलि कुमारी एवं पलामू जिला के जिला संयोजक नितीश दुबे को दायित्व सौंपा गया। चैनपुर इकाई से अभय वर्मा को रांची नगर इकाई के नगर विस्तारक का दायित्व सौंपा गया। 12 से 15 जून तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर-चतरा में प्रांत अभ्यास वर्ग संपन्न हुई। रामाशंकर पासवान ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व के सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो राष्ट्र हित, समाज हित और छात्र हित में काम करने वाले छात्र संगठन हैं। प्रदेश अभ्यास वर्ग में सभी जिला से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने चार दिन का अभ्यास वर्ग के बाद प्रदेश भर में सभी जिला का घोषणा किया गया। मेदिनीनगर नगर कमेटी ने रामाशंकर पासवान और गीतांजलि...