प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- अखिल भारतीय राष्ट्रीय रामायण मेला समिति की ओर से सात जनवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेला के निमित्त बुधवार को आचार्यों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन किया गया। महामंत्री डॉ. शम्भु नाथ त्रिपाठी अंशुल के अनुसार, रामायण मेले का आयोजन कटरा रामलीला कमेटी के रामवाटिका परिसर में होगा। उद्घाटन समारोह में सात को विमोचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम, आठ को विद्वत गोष्ठी, कवि सम्मेलन और नौ को सम्मान समारोह होगा। इस मौके पर डॉ. बीके सिंह, विश्वनाथ, राजेंद्र कुमार तिवारी दुकान जी, दुर्गेश दुबे, सतीश कुमार गुप्त, ब्रह्मानंद मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...