देवरिया, अक्टूबर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। शुक्रवार की रात रामलीला समिति के तत्वाधान में सांस्कृतिक संगम सलेमपुर के कलाकारों ने रामायण का मनोहारी मंचन किया। इसमें लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटने से लेकर सीता हरण से बिहुल प्रभु श्रीराम के मनोदशा के मार्मिक दृश्यों को दिखाया गया। रामलीला मैदान पर तीसरे दिन रामायण मंचन का शुभारंभ गणेश वंदना और हनुमान चालीसा से हुआ। उसके बाद राम, लक्ष्मण और भरत का संवाद दिखाया जाता है। भरत श्रीराम का चरण पादुका लेकर अयोध्या के तरफ प्रस्थान करते हैं। वनवास के दौरान पंचवटी में शूर्पणखा राम और लक्ष्मण से विवाह का प्रस्ताव रखती है। बार-बार समझाने के बाद भी शूर्पणखा नहीं मानती है और सीता पर हमला कर देती है। इससे क्रोधित होकर लक्ष्मण उसका नाक काट देते हैं। रोती-बिलखती शूर्पणखा अपने भाई खर-दूषण के पास पहुंच...