पूर्णिया, जनवरी 23 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत के रामायण नगर में धार्मिक उल्लास के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर रामायण नगर, सरस्वती टोला और बेलवा घोरघट के क्षेत्रों में भक्ति का माहौल बना रहा। गुरुवार को आयोजित इस कलश यात्रा में कुल 201 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सिर पर कलश धारण कर भ्रमण किया। यात्रा रामायण नगर से प्रारंभ होकर सरस्वती टोला और बेलवा घोरघट होते हुए पुनः आयोजन स्थल पर पहुंची। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। आयोजन समिति सदस्य नीतीश कुमार ने बताया कि कलश यात्रा के पश्चात संध्या काल में विशेष पूजा-पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। वहीं, रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन निश्चित है, जिसमें स्थानीय एवं आमंत्रित ...