हमीरपुर, दिसम्बर 22 -- राठ, संवाददाता। सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को रामानुज जयंती पर गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्याम सुंदर राजपूत ने किया। बाल मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित गणित प्रदर्शनी में लेजर प्रोडक्ट को रामजी गुप्ता, विपत्ति रोटेशन को आदर्श मिश्रा, 3डी आकृतियों को पीयूष मिश्रा और सुल संबंधित प्रोजेक्ट आदर्श राजपूत ने बनाकर सबको हैरत में डाल दिया। प्रदर्शों का मूल्यांकन जीआरवी इंटर कॉलेज के गणित प्रवक्ता संदीप आर्य, प्रमुख आचार्य गणित प्रवक्ता धर्मपाल एवं संतोष तिवारी, प्रबंधक श्याम सुंदर मुखिया, प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी, मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांचाल, जगतराम तिवारी सहित आचार्य और छात्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...