हरिद्वार, सितम्बर 23 -- हरिद्वार। रामानंद इंस्टीट्यूट में पुलिस की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। ज्वालापुर कोतवाली के उप निरीक्षक गंभीर तोमर ने कांस्टेबल रोहित कुमार, मनोज डोभाल, रीता रावत के साथ सभी छात्रों को नशे के विरुद्ध, महिला सम्बन्धी अपराधों, साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सभी छात्रों को यातायात नियमों के बारे में बताकर उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया। बताया कि नशे के विरुद्ध लड़ाई एक सामाजिक और सामूहिक संकल्प है। इसमें व्यक्तिगत, पारिवारिक और सरकारी प्रयास शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...