कानपुर, जनवरी 22 -- भारत स्वाभिमान न्यास, कानपुर पूर्व क्षेत्र ने नगर आयुक्त, डीएम से लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कानपुर में नेशनल हाईवे और प्रमुख सड़कों के किनारे अतिक्रमण खत्म कर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। इसमें रामादेवी चौराहे 500 मीटर के परिक्षेत्र में नो पार्किंग जोन लागू करने की मांग की है। न्यास के जिला प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि 2019 में सभी विभागों की टीम ने मौके का निरीक्षण कर यहां जाम की समस्या दूर कराने की कवायद शुरू की थी। कोरोनाकाल के बाद काम में बाधा आ गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...