बदायूं, अक्टूबर 5 -- बिल्सी। बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल में जब बच्चे श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाथ की वेशभूषा में आये तो सभी की नजर उस ओर हो गई और जय श्रीराम के उद्घोष से विद्यालय परिसर गूंज उठा। उसके पश्चात रावण के पुतले का दहन किया गया। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने सभी को दशहरे का महत्व समझाया। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी, प्रशासक अमित माहेश्वरी समेत स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...