रामपुर, अक्टूबर 2 -- रामपुर। शहर में तीन स्थानों पर होने वाले रावण के पूतले के दहन को लेकर यातायात पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। शहर के रामलीला मैदान में होने वाले दहन और मेले के लिए तोपखाना के पास बैरियर लगाए गए है। इसके साथ ही आदर्श रामलीला मैदान में होने वाले दहन के लिए राधा रोड़ पर बैरियर लगाए गए है। वहीं,ज्वालानगर में भी पुल के पास बैरियर लगाए गए है। यातायात प्रभारी नवनीत कुमार ने बताया कि जाम से बचाव के लिए बैरियर लगाए गए है। इसके अलावा हर चौराहे और मेला मैदान के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...