अमरोहा, अक्टूबर 8 -- ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तरह ही जिले में स्वदेशी मेला अमरोहा ट्रेड फेयर आयोजित किया जाएगा। जिसमें हस्तशिल्प कारीगरों, उद्यमियों को अपने उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री का मौका मिल सकेगा। इसके साथ ही दिवाली के मौके पर लोग स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकेंगे। आयोजन की रूपरेखा तय करने को मंगलवार को डीएम ने कैंप कार्यालय पर बैठक करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। ट्रेड फेयर का आयोजन 09 से 18 अक्तूबर तक रामलीला मैदान में किया जाएगा। बैठक में डीएम निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि ट्रेड फेयर में पूजा सामग्री, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, गिफ्ट्स आइटम, मिठाई, कपड़े, कंबल, दरी, चादरें, मिलेट्स उत्पाद आदि के स्टॉल लागाए जाएंगे। उन्होंने आगामी दिवाली एवं धनतेरस के मद्देनजर प्रयोग में आने वाले प्रत्येक वस्तुओं के...