काशीपुर, जनवरी 15 -- काशीपुर, संवाददाता। रामलीला मैदान में लगे मेले के दौरान कपड़ों के एक स्टॉल पर काम करने आई नाबालिग के कथित अपहरण का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया है, जबकि आरोपी की तलाश जारी है। कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 14 जनवरी की सुबह करीब नौ बजे रामलीला मैदान में लगे कपड़ों के स्टॉल पर काम करने गई थी। दोपहर करीब सवा तीन बजे बेटी का फोन आया, जिसमें वह रोते हुए बता रही थी कि विकास नामक युवक, निवासी हनुमान कॉलोनी, रामपुरा रोड, काशीपुर, उसे जबरन अपने साथ ले गया है और उसके साथ मारपीट की है। फोन कॉल के कुछ देर बाद ही मोबाइल बंद हो ग...