चंदौली, जुलाई 16 -- चंदौली। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के निर्देश पर मंगलवार को राजस्व कर्मियों ने मंगलवार को कमालपुर स्थित रामलीला मैदान की नापी की। इस दौरान कुछ लोगों की ओर से अतिक्रमण करते पाया गया। इसकी रिपोर्ट डीएम को प्रेषित की जाएगी। जल्द ही जमीन पर किए गए अतिक्रमण को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। सकलडीहा तहसील में बीते दिनों आयोजित समाधान दिवस में रामलीला समिति के अध्यक्ष हरिवंश उपाध्याय ने महादेव स्थान रामलीला मैदान कमालपुर की नापी कराने एवं अतिक्रमण बेदखली करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इसपर डीएम ने लेखपाल से उक्त जमीन की नापी करके आख्या मांगी थी। इसपर क्षेत्रीय लेखपाल ने उक्त जमीन की नापी की। इस दौरान मौके पर 4 डिसमिल जमीन का रकबा कम पाया गया। लेखपाल की ओर से नक्शा एवं खतौनी के अनुसार 4 डिसमिल जमीन श्रवण कुमार रस्तोगी, राधारमण र...