बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- कस्बा अहार में रामलीला सेवा समिति द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। सातवें दिन कलाकारों ने श्रीराम वनवास की लीला का मंचन किया। मुख्य अतिथि सुभाष शर्मा, अजय प्रधान व हैप्पी शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मंचन में दिखाया गया कि राजा दशरथ से कैकेयी ने दो वर मांगे, जिसमें एक में राम को चौदह वर्षों का वनवास और दूसरे में भरत को सिंहासन। इसके बाद राम, सीता और लक्ष्मण वन के लिए निकल पकड़ते हैं, जिसे देश दर्शक भावुक हो गए। इस दौरान जय श्री राम के जयघोष गूंज उठे। मंचन में दिखाया कि सीता स्वयंवर के बाद जब श्रीराम-लक्ष्मण अयोध्या पहुंचते हैं, तो पूरे राज्य में खुशियां मनाई जाती हैं। राजा दशरथ श्रीराम को अयोध्या का राजकाज देने का निर्णय करते हैं। अंतिम समय पर कैकेयी अपनी दासी मंथरा के कहने पर पूर्व में दिए गए राजा दशरथ ...