बक्सर, सितम्बर 24 -- विनती नगर भ्रमण करते हुए स्टेशन रोड स्थित कमलदह सरोवर पहुंचा रथ पार करने के लिए नाव मांगते हैं तभी, केवट और उनके बीच संवाद फोटो संख्या- 25, कैप्सन- बुधवार को किला मैदान में कृष्ण लीला का मंचन करते कलाकार। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। किला मैदान में चल रही रामलीला के 11वें दिन बुधवार की रात राम वनगमन व केवट प्रसंग का मंचन किया गया। वहीं दिन में कृष्णलीला के दौरान सुदामा चरित के प्रथम भाग का मंचन हुआ। रामलीला के मंचन के दौरान लोगों ने देखा कि सुमंत जी रथ पर श्रीराम, लक्ष्मण और सीता जी को बिठाकर वन को छोड़ने जाते हैं। शाम पांच बजे भगवान का रथ रामलीला मैदान से निकला और नगर भ्रमण करते हुए स्टेशन रोड स्थित कमलदह सरोवर पहुंचा। प्रसंग के कुछ हिस्से के मंचन के पश्चात फिर से भगवान का रथ रामलीला मंच पहुंचा। इसके बाद दिखाया गया ...