रिषिकेष, नवम्बर 25 -- बड़ासी में चल रही रामलीला के पांचवें दिन सीता हरण, शूर्पणखा-लक्ष्मण संवाद और जटायू-रावण संग्राम के प्रसंगो का मंचन किया गया। शूर्पणखा-लक्ष्मण संवाद के मंचन ने दर्शकों का आकर्षित किया। आदर्श रामलीला समिति बड़ासी द्वारा आयोजित रामलीला के पांचवें दिन का शुभारंभ घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह ने दीप जलाकर किया गया। उन्होंने कहा कि रामलीला भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जो समाज को मर्यादा, शौर्य और आदर्श जीवन का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से संस्कृति जीवित रहती है और नई पीढ़ी में मूल्यों का संचार होता है। पांचवें दिन रामलीला मंचन की शुरूआत शूर्पणखा के आगमन से हुई। शूर्पणखा की भूमिका निभाने वाली कलाकार ने अपने भावपूर्ण अभिनय और संवादों से दर्शकों का ध्यान खींचा, जबकि लक्ष्मण के संयमित और तीखे संवादों ने दर्शकों को...